उत्तराखण्ड
विभिन्न समस्याओं को लेकर व्यापारियों की पालिकाध्यक्ष के साथ बैठक
पर्वत प्रेरणा ब्यूरो,
धारचूला। व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वरी देवी के नेतृत्व में विभिन्न विभागों की नगर पालिका सभागार में बैठक हुई जिसमें विभिन्न विषयों पर वार्ता की गई।
व्यापार संघ अध्यक्ष भूपेंद्र थापा ने अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों के चालान काटने के मामले के साथ ही भारत नेपाल झूला पुल में एसएसबी के द्वारा खाद्य सामग्री को ले जाने में हो रही दिक्कतों के बारे में अपनी बात रखी।छिपला केदार टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष केसर धामी ने वाहन स्वामियों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया। कोतवाल प्रभात कुमार ने व्यापारियों को ट्रैफिक व्यवस्था में हो रही परेशानी को कम करने के लिए दुकानों के बाहर सामान नहीं लगाने की बात कही गई किस पर व्यापारियों ने भी सहयोग का भरोसा दिलाया। नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वरी देवी ने कहा कि नगर को जाम से मुक्त बनाना है इसके लिए सभी लोगों को मिलकर सामंजस्य से काम करना होगा साथ ही पालिका के द्वारा नगर से बड़े बूढ़े दानों को हटाकर वाहन चालकों को राहत देने की बात भी कही। व्यापार संघ अध्यक्ष भूपेंद्र थापा ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा व्यापारियों की परेशानियों को गंभीरता से लेते हुए सभी विभागों की बैठक बुलाई गई जिसमें सकारात्मक वार्ता हुई उन्होंने अध्यक्ष का आभार जताया।
इस दौरान पालिका अध्यक्ष राजेश्वरी देवी व्यापार संघ अध्यक्ष भूपेंद्र थापा पूर्व पालिका अध्यक्ष अशोक नबियाल सभासद प्रेमा कुटियाल बेला शर्मा प्रेमा गर्ब्याल राधा मर्तोलिया जानकी देवी लीला कुंवर मनीष गर्ब्याल कोतवाल प्रभात कुमार हेम चन्द्र तिवारी केसर धामी श्याम चन्द्र खर्कवाल अनवन्त सिंह कमल कौशल भीम रावत प्रभारी तहसीलदार एसडी कापड़ी महेश चंद्र जोशी
बैठक में जल संस्थान तथा लोनिवि के प्रतिनिधि नहीं पहुंचने से नगरपालिका अध्यक्ष राजेश्वरी देवी तथा सभासदों ने नाराजगी जताई उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण बैठक की अनदेखी करना विभागों की कार्यशैली बता रही है जो की पूरी तरह से गलत है उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर कार्यवाही कराई जाएगी।