कुमाऊँ
विधायक करन माहरा द्वारा गोविन्द सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय रानीखेत को दी हाई टैक एंबुलेंस और डेंटल एक्स रे मशीन
रानीखेत। गोविन्द सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय रानीखेत में विधायक करन माहरा द्वारा अपनी विधायक निधि से लगभग 39 लाख रुपए की एडवांस लाइफ सपोर्ट कार्डियस और ऑक्सीजन से लैस हाई टैक एंबुलेंस और लगभग दो लाख की डेंटल एक्स रे मशीन उपलब्ध कराई गई । उल्लेखनीय है कि किसी विशेष कार्य हेतु विधायक करण माहरा को अचानक नगर से बाहर जाना पड़ा जिस कारण उनकी माता कौशल्या देवी द्वारा विधायक करण माहरा के जन्मदिन के अवसर पर रिबन काटकर उदघाटन किया गया।
सर्वप्रथम चिकित्सालय के सीएमएस डाक्टर केके पांडेय, डाक्टर दीप प्रकाश पार्की, ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत और संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव पांडेय द्वारा मुख्य अतिथि कौशल्या देवी का फूल माला व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर केके पांडेय ने विधायक करण माहरा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके अभूतपूर्व कार्यों के लिए समस्त चिकित्सालय स्टाफ की ओर से उनका आभार व्यक्त किया। जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम रानीखेत गौरव पांडे ने विधायक माहरा को जन्मदिन की बधाईयां दी।
उद्घाटन अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत गौरव पाण्डे, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक केके पांडेय, डॉक्टर दीप प्रकाश पार्की, डाक्टर रमनदीप कौर, डाक्टर संतोष पार्की व विश्व विजय सिंह माहरा भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर वक्ताओं ने विधायक द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह भी कहा कि विधायक द्वारा दिए गए डेंटल मशीन से मरीजों के दांतों की समस्या का निदान अस्पताल में ही हो सकेगा। विधायक का आभार व्यक्त करते हुए पीसीसी सदस्य कैलाश पांडे ने कहा कि हाईटेक एंबुलेंस की सुविधा मिल जाने से हृदय रोगियों को महत्वपूर्ण सुविधा मिल सकेगी। डाक्टर दीप प्रकाश पार्की ने बताया कि इस चिकित्सालय को विधायक करण माहरा द्वारा लेबर रूम के लिए लगभग दो लाख रुपए दिए गए। जिससे मरीजों को और अच्छी सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने कहा कि मैं विधायक को जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।
दंत चिकित्सक डा. रमनदीप कौर ने बताया की डेंटल एक्स रे मशीन मिल जाने से हम मरीजों को पूर्ण उपचार इसी अस्पताल में दे सकेंगे। उन्होंने भी विधायक का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पहले हमें एक्स रे को मशीन से फिल्म पर उतारकर ही मरीज़ के दांत का निरीक्षण करना पड़ता था, अब इस मशीन के द्वारा हमें दांत का पूरा निरीक्षण लैपटॉप के माध्यम से और सटीक तारीके से करना सम्भव हो जायेगा। इससे रूट कनाल ट्रीटमेंट करने में बहुत आसानी हो जाएगा।
विधायक के जन्मदिन के शुभ अवसर पर कांग्रेसी कार्यकर्ता ने रक्तदान कैंप का आयोजन किया। जिसमें कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर पीपीसी सदस्य कैलाश पांडे, जिलाध्यक्ष महेश आर्या, राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि महेश जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमित पांडेय, कांग्रेस नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह देव, विश्वविजय सिंह माहरा, अगस्त लाल शाह, पंकज गुर्रानी, हबीब अहमद, सोनू कुरैशी, अमन शेख, जोधा सिंह, कांग्रेस नेता हेमंत मेहरा, अंबा पंत, संदीप बंसल, चालक प्रकाश चंद्र सती, चालक मुकेश सती सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहें।
बलवंत सिंह रावत
















