कुमाऊँ
संस्था के नाम पर कर रहा जगह-जगह उगाही
हल्द्वानी। ग्लोबल एजुकेशन फाउंडेशन संस्था के नाम से इन दिनों एक युवक जगह-जगह दुकान में जाकर चंदा मांग रहा है। शिक्षा के नाम पर डोनेशन ले रहे युवक से जब हमारे संवाददाता ने शंकर दत्त फुलारा ने जानकारी लेने के लिए पूछताछ की तो वह घबरा कर अटपटा उत्तर देने लगा।युवक ने अपना नाम सचिन शर्मा बताया।
वह ग्लोबल एजुकेशन फाउंडेशन के नाम पर जगह-जगह डोनेशन ले रहा है। जबकि वह इस नाम की संस्था का रजिस्ट्रेशन कागजात नहीं दिखा सका। वह कभी देहरादून, ऋषिकेश में खुद का कार्यालय बताने लगा। तो कभी हल्द्वानी। जबकि उसके पास मौजूद आधार कार्ड के अनुसार वह मैनपुरी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। पूछताछ में उसने कलर प्रिंट किए हुए पेपर तथा एक स्टांप पेपर की फोटो कॉपी दिखायी।