उत्तराखण्ड
आशा फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही कैंसर जागरुकता अभियान
नैनीताल। आशा फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही मुहिम जिसमें स्तन कैंसर और सर्वाइकल कैंसर जागरूकता अभियान गांव गांव में महिलाओं को जागरूक करते हुए अपने मकसद की ओर बढ़ रही है। अक्टूबर माह स्तन कैंसर जागरूकता माह है या पिंक माह भी बोलते हैं।
उसी क्रम में आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा ने शहर में बड़े बड़े बैनर पोस्टर लगा कर लोगो से पिंक मुहिम में शामिल होकर जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। हर साल वो पिंक मुहिम अक्टूबर में अलग अलग तरीके लोगो तक पहुंचने का प्रयास करती है। उनकी इस पहल से गांवों से लोग संपर्क में आ रहे हैं।
उन्होंने अपनी पूरी टीम की तरफ से समाज में व्याप्त इस भयंकर रूप धारण करती महामारी से निपटने में जागरूक करने में अपना योगदान दे कर जागरूकता मे साथ दे। उनके साथ गीतिका गंगोला, नीलू एल्हांस, राशि, संभव, निश्चल शर्मा, ईशा , मुन्नी तिवारी का सहयोग रहा।