Connect with us

Uncategorized

कार गिरी गहरी खाई में, 4 लोग गंभीर रूप से घायल

पौड़ी-श्रीनगर हाईवे पर रविवार देर शाम एक कार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। बताया जा रहा है की कार अनियंत्रित होकर सीधे खाई में जा गिरी जिससे कार में सवार 4 लोग घायल हो गए। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने कार हादसे की सूचना पुलिस प्रशासन को दी सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद टीम द्वारा खाई में उतर कर चारों घायलों को पहले सड़क तक लाया, फिर पौड़ी जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चारों घायल लोगों का इलाज चल रहा है।
जानकारी अनुसार कार में सवार लोग शादी समारोह में शामिल होने बुगाणी जाख गांव आये थे योग पौड़ी के कल्जीखाल के टंगरौली गांव से आए थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद कार संख्या UK 12 G 6235 से वापस अपने गांव जा रहे थे. तभी पौड़ी-श्रीनगर हाईवे पर गडौली के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गई। जिससे उनकी कार करीब 20 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. जिसमें सवार चारों लोग जख्मी हो गए. वहीं, हादसे की सूचना पर पौड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया. फिलहाल, सभी कार सवार घायलों का पौड़ी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  समर्थन दीजिए, बदलाव लाइए": ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी मनीष सिंह कुल्याल का जनसंदेश

More in Uncategorized

Trending News