Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में मजदूरों पर हमले का आरोप, पार्षद सहित 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

शहर में सीवर लाइन और पाइपलाइन बिछाने का काम कर रही एक निजी कंपनी के मजदूरों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। आरोप है कि शहर के एक पार्षद और उसके तीन भाइयों समेत 8-10 लोगों ने नशे की हालत में मजदूरों पर हमला किया, उनके कैंप कार्यालय में तोड़फोड़ की और पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। कंपनी के मैनेजर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि घटना के दौरान कई मजदूर घायल हो गए, जिनमें से गंभीर रूप से घायल मजदूरों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों ने परियोजना की मशीनों और वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया। घटना के बाद कंपनी के मजदूरों में दहशत का माहौल है, और सभी ने काम बंद कर दिया है। आरोपियों ने मजदूरों को धमकी दी कि अगर उन्होंने काम जारी रखा, तो उनकी जान को खतरा होगा। मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  अब सोशल मीडिया की लत का होगा मुफ्त इलाज, उत्तराखंड सरकार की नई पहल

More in उत्तराखण्ड

Trending News