Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

काशीपुर: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, दो युवकों पर केस दर्ज

काशीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवती के साथ धोखाधड़ी और दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि एक युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए और फिर शादी से इंकार कर दिया। पीड़िता का यह भी कहना है कि आरोपी युवक ने अपने एक मित्र के साथ भी संबंध बनाने का दबाव डाला। युवती की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस को दी गई शिकायत में युवती ने बताया कि वह अपनी खाला के घर पर रहती है। इसी दौरान खाला की देवरानी के बेटे अरशद ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी का वादा किया। धीरे-धीरे उसने युवती का भरोसा जीतकर उसके साथ कई बार संबंध बनाए। पीड़िता का आरोप है कि अरशद ने बाद में अपने दोस्त सलमान के साथ भी जबरन संबंध बनाने का दबाव डाला। जब उसने इसका विरोध किया, तो दोनों ने धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया, तो उसकी वीडियो वायरल कर दी जाएगी।डर और मानसिक तनाव के कारण युवती काफी समय तक चुप रही, लेकिन अंततः हिम्मत जुटाकर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। कोतवाल अमर चंद्र शर्मा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जल्द ही दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी।इस बीच, महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ ने युवती को कानूनी और मनोवैज्ञानिक सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

यह भी पढ़ें -  आज कितने बजे दिल्ली पहुंचेंगे Vladimir Putin?, PM Modi के साथ होगा प्राइवेट डिनर, जानें पूरा Schedule

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News