Connect with us

Uncategorized

नैनीताल जिला पंचायत चुनाव की मतगणना प्रक्रिया की गोपनीयता भंग करने के आरोप पर मुकदमा दर्ज

नैनीताल। नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव की मतगणना प्रक्रिया की गोपनीयता भंग करने के मामले में हल्द्वानी की एक एजेंसी के वीडियोग्राफर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि वीडियोग्राफर ने वीडियो से बैलेट पेपर की फोटो निकालकर कांग्रेस से जुड़े एक व्यक्ति को दी थी। जिसने फोटो को सोशल मीडिया में वायरल कर बैलेट पेपर में छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। जिसके बाद हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच के आदेश दिए थे।जिला पंचायती राज अधिकारी नैनीताल सुरेश प्रकाश बैनी ने तल्लीताल पुलिस को दी तहरीर में बताया कि हल्द्वानी के आरटीओ रोड स्थित एक एजेंसी को 14 और 15 अगस्त को मतदान और मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी को अधिकृत किया था। एजेंसी ने संजय सोनकर नाम के एक युवक को इसके लिए भेजा था। 15 अगस्त को मतगणना प्रक्रिया के दौरान युवक ने वीडियो बनाई और उसमें से बैलेट पेपर की एक फोटो लेकर एक अन्य व्यक्ति को दे दी। उसने इसे फेसबुक पर यह कहते हुए वायरल किया था कि बैलेट पेपर में ‘1’ को ओवरराइटिंग कर ‘2’ बनाया गया है।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नैनीताल हाईकोर्ट में आज दोपहर इस समय होगी अहम सुनवाई

More in Uncategorized

Trending News