कुमाऊँ
सेंटरिंग का सामान चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा
रुड़की। यहां पर सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने सेटरिंग का सामान चोरी करने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में राजमिस्त्री साबिर निवासी बेलडा ने सिविल लाइन कोतवाली में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनका सेंटरिंग सोलानीपुरम में लगा है। रात के समय कुछ लोग एक वाहन लेकर वहां आए और सामान लादकर ले गए। पुलिस ने इस मामले में चांद निवासी इमलीरोड, शेर खान निवासी सती मोहल्ला और हसीन निवासी मेहबड़ खुर्द को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से सेंटरिंग में लगने वाली लोहे की प्लेट बरामद की गई हैं।
















