Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

कुंभ में हुए कोरोना टेस्टिंग किट घोटाले की सीबीआई जांच की मांग

टनकपुर/हल्द्वानी। प्रदेश कांग्रेस के आवाहन पर चंपावत विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के नेतृत्व में हरिद्वार कुंभ में हुए कोरोना टेस्टिंग किट घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर और इस घटनाक्रम में संलिप्त दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर आक्रोशित हुए टनकपुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड राज्य की भाजपा सरकार का रोडवेज बस स्टेशन रोड पर पुतला दहन किया।


पुतला दहन कार्यक्रम में टनकपुर कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनिल चौधरी पिंकी,गोपाल बिष्ट,भैरव दत्त जोशी, गजेंद्र पाल,नरेश सकारी,अशोक मुरारी,मोहन सिंह स्वटी, सतीश पांडेय, कमल पंत,शंकर पाल, बच्ची सिंह महर,फैसल सिद्दीकी,सूरज बोहरा इंद्रदेव विश्वकर्मा,मुवश्शिर अली,नीरज मिश्रा,दीपक नाथ,संजय अग्रवाल, श्याम कुमार, रूपेश कुमार,सौरभ गिरी,अरूण राणा, राजकिशोर लल्ला,नवीन बोहरा,शहरोज हुसैन,जावेद हुसैन, सुल्तान मिर्जा आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संवाददाता गौरव शर्मा टनकपुर

यहां भी फूंका राज्य सरकार का पुतला

इधर हल्द्वानी में आज प्रदेश नेतृत्व के अहवान पर महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा हरिद्वार में हुए करोना टेस्टिंग घोटाले की न्यायिक जांच की मांग करते हुए दोषियो को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की गई। साथ ही इसको लेकर राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल,ए आई सी सी सद्स्य सुमित हृदयेश ,प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त बागडवाल,वरिष्ठ नेता विजय सिजवाली,हूकम सिंह कूवर,जगमोहन चिल्वाल,प्रदेश सचिव ललित जोशी,प्रकाश पांडे,हाजी सूहेल,महानगर उपाध्यक्ष सत्नाम सिंह,महामंत्री संदीप भेसोरा मयंक भट्ट ने कहा की इतनी बड़ी महामारी के बीच हरिद्वार मे हुए करोना टेस्टिंग घोटाला सरकार की इच्छा शक्ति को प्रदर्सित करता है,सरकार को शर्म आनी चाहिए और दोषियो को सख्त सजा मिलनी चाहिए।

यह भी पढ़ें -  पाटनी इलेक्ट्रॉनिक दे रहा मेक इन इंडिया को बढ़ावा,IFB भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की नई सीरीज हुई लॉन्च,आसान किस्तों पर घर ले जाएं इलेक्ट्रॉनिक सामान

पी सी सी सद्स्य सन्ध्या डालाकोटि,रास्ट्रीय महिला सचिव मन्जू तिवारी,शोरब भट्ट,ससी वर्मा,पुस्पा नेगी नीमा भट्ट,प्रदेश महामंत्री महिला शोभा बिष्त,ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर हुसेन,ने सरकार को कोसते हुए कहा की सरकार जनता के हित को पूरा करने में पूरी तरह से असफल रही है अपितु भ्रष्टाचार करने में सरकार सबसे आगे है अब जनता इन्हे सबक सिखाएगी।कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोविंद बागडवल,युवा कॉंग्रेस गुरप्रीत प्रिन्स,पुरन बिष्त,अलका आर्य,कमला देवी,माला वर्मा,मनोज श्रीवास्तव,हेम पांडे,अबरार,सालिम सिदक़ी,जमिल,यासिर अराफात,रईस गफारि,बबिता उप्रेती,प्रदीप बिष्त,रोहित भट्ट,देवेश तिवारी,राम सिंह नागरकोती,पी सी सी किरन डालाकोटि सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News