कुमाऊँ
सीबीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम देखकर खिलें चेहरे
रानीखेत। सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 के परीक्षा परीणाम के बाद मेधावी छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे इसी के साथ कही खुशी छाई रही और कही मायूसी भी दिखाई दी। सभी विद्यालयों ने मेधावी छात्रों का सम्मान करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। आर्मी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य कमलेश जोशी ने बताया कि उनके स्कूल में 116 विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी। इनमें संजना ने 98.6 प्रतिशत, नैन्सी पांडेय ने 98.4 प्रतिशत, अंशुल कर्नाटक ने 98.4 प्रतिशत, गुंजिका अधिकारी ने 98.4 प्रतिशत और कैलाश भट्ट ने 98.4 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में टॉप किया। प्रधानाचार्य कमलेश जोशी ने सभी मेधावी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
जीडी बिरला मेमोरियल स्कूल के कक्षा 10 के छात्रों ने इस वर्ष भी शानदार प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय से 26 छात्रों ने परीक्षा दी। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। सभी छात्रों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की। विद्यालय में पार्थ भगत ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, शशांक राजन ने 95.2 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा व आयुष अस्वाल ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य मोहम्मद आसिम अली ने विद्यालय के सभी छात्रों शिक्षकों एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि पिछले सत्र में ऑनलाइन शिक्षा द्वारा ही छात्रों को शिक्षित किया गया था। इसके बावजूद सभी छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया। अतः परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा।विद्यालय प्रबंधन ने प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, व समस्त शिक्षकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
बलवंत सिंह रावत