कुमाऊँ
विकासखंड कार्यालय का सीडीओ संदीप तिवारी ने किया औचक निरीक्षण
भीमताल। नये सीडीओ डॉ. संदीप तिवारी ने आज विकास खण्ड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विकासखंड में तैनात कार्मिकों की उपस्थिति की समीक्षा की गई। इसके साथ ही विकास खंड सभागार, कंप्यूटर कक्ष, लेखाकार पटल, एवं स्थापना पटल कार्मिको द्वारा सम्पादित कार्यो का भी निरीक्षण किया गया। डाॅ. तिवारी द्वारा निरीक्षण के दौरान उपस्थित कार्मिको को निर्देश दिए की वे अपने कार्य निर्वहन के दौरान कोविड-19 गाईडलाइन का अनुपालन करें। साथ ही यह भी निर्देश दिये कि कार्यालय के सभी पटलों पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाय। कार्यालय मे तैनात कार्मिकों से अपेक्षा की गई कि वे कार्यालय प्रबंधन, कार्यालय अनुशासन का विशेष ध्यान देकर कार्यालय में निर्धारित समय उपस्थित हो तथा निर्धारित समय उपरांत ही कार्यालय छोड़ें।
















