Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

कोविड नियमों का पालन करते हुए मनाया ईद

हल्द्वानी/रामनगर। ईद उल फितर के मौके पर आज यहां शासन-प्रशासन की कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए नमाजियों की मौजूदगी में
नमाज अता की गई। हल्द्वानी के सभी मस्जिदों में नियमानुसार नमाज अता करते की गई। मुल्क और कौम की तरक्की के साथ ही कोरोना वायरस की खत्मा के लिए दुआ मांगी गई।

इधर रामनगर में इमाम मौलाना हसन रज़ा मिशवाही के द्वारा ईदगाह में आज प्रातः सवा 6 बजे ईद की नमाज अता करायी। इस मौके पर जनाब मिशवाही व नमाजियों ने अल्लाह की बारगाह में हाथ उठाकर मुल्क व कोम की तरक्की, अमन-चैन व कोरोनो वायरस के खात्मे व मुल्क, सूबे व शहर को जमीनी व आसमानी आफतो से बचाये रखने की दुआये मांगी। नमाज में नगर पालिकाध्यक्ष हाजी मो.अकरम, जामा मस्जिद सैकेट्री तसव्वुर हुसैन आदि मौजूद रहे। इसके अलावा इलाके के मुस्लिम भाइयो के द्वारा कोविड नियमो का पालन करते हुये अपने-2 घरों में ईद की नमाज अता किये जाने व कब्रिस्तान जाकर इस दुनियां से रुखसत हो चुके अपने बुजुर्गों की मगफिरत के लिये दुआये मांगने का सिलसिला जारी है।

ईद के मौके पर नगर पालिका ईओ भरत त्रिपाठी, स्वस्थ अधिकारी राजकुमार भारती, प्रभारी स्वास्थ अधिकारी देवेंद्र बिष्ट की देखरेख में नगर में बेहतरीन साफ-सफाई की व्यवस्था की गयीं। कोविड नियमो का पालन कराये जाने व शांति व्यवस्था बनाये रखने के मकसद से उपजिलाधिकारी विजयनाथ शुक्ल, तहसीलदार पूनम पंत, सीओ बलजीत सिंह भाकुनी, कोतवाल अबुल कलाम, एसएसआई जयपाल सिंह चौहान, प्रभारी एसएसआई हरेंद्र सिंह नेगी, खताड़ी चौकी इंचार्ज सुश्री प्रीति, एसआई अनिल आर्य, पिरूमदरा चौकी इंचार्ज भगवान सिंह महर, ढेला चौकी इंचार्ज कैलाश जोशी, गर्जिया चौकी इंचार्ज मनोज सिंह नयाल, मालधन चौकी इंचार्ज जगवीर सिंह के द्वारा मय दलबल चौकसी जारी है।

यह भी पढ़ें -  एक अभियुक्त को 376 आईपीसी में विशेष सत्र न्यायालय चंपावत से मिली ज़मानत, वरिष्ठ अधिवक्ता विजय शुक्ला ने करी पैरवी
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News