Connect with us

उत्तराखण्ड

केक काटकर मनाया इंडियन गैस सर्विस स्थापना दिवस, उपभोक्ताओं को खिलाई मिठाई

शुरूचि गैस सर्विस लालकुआं द्वारा दानू इंटर कॉलेज इंद्रा नगर बिन्दुखत्ता में इंडियन गैस सर्विस की स्थापना दिवस मनया गया। एजेंसी के सह प्रबंधक जीवन सिंह एंव दानू इंटर कॉलेज के प्रबंधक चंद्र सिंह दानू ने केक काटकर कार्ड सत्यापन की शुरुआत की और कार्ड सत्यापन के लिए आये सभी उपभोक्ताओं को केक व मिठाई खिला कर सभी उपभोक्ताओं को शुभकामनाएं दी।इस दौरान एजेंसी के सह प्रबंधक जीवन सिंह के द्वारा गैस सर्विस सम्बन्धित जानकारी दी साथ में आई सहायिका रिया जोशी द्वारा कार्ड धारकों का KYC का कार्य शुरू किया। प्रबंधक द्वारा उपभोक्ताओं को बताया कि हमारे द्वारा लगभग 250 लोगो का सत्यापन एक कैम्प में किया जा रहा है। ट्रांसपोर्ट इंचार्ज पवन बिष्ट ने बताया कि अगला कैम्प 11 जून को कन्या स्कूल इंद्रा नगर प्रथम 13 जून को एक्सपेंसल स्कूल कार रोड 15 जून को बजरी कम्पनी,17 जून को नन्दा सुनन्दा मन्दिर कार रोड में लगाया जाएगा । जीवन सिंह ने बताया कि सभी उपभोक्ताओं को अपने साथ गैस की बुक आधार कार्ड व मोबाईल लाना अनिवार्य है ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा बस हादसा ! मौतों की जांच के आदेश, सीएम ने मुवावजे का किया ऐलान, अधिकारी निलंबित

More in उत्तराखण्ड

Trending News