कुमाऊँ
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया
टनकपुर। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर चंपावत जनपद के टनकपुर क्षेत्र में बाल विकास विभाग के द्वारा टनकपुर के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास मैं प्रेमा ठाकुर प्रिंसिपल कस्तूरबा गांधी छात्रावास अध्यक्षता में अध्यापिकाओं एवं छात्राओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर गीता राजपूत ने कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को बालिका दिवस से संबंधित जानकारी प्रदान की साथ ही विभाग की ओर से छात्राओं ने सेनेटरी नैपकिन एवं फलों का वितरण किया गया मीडिया को जानकारी देते हुए गीता राजपूत ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस साल भी विभाग 11 अक्टूबर अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जनपद के सभी विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।
इस अवसर पर विभाग की ओर से छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन वितरित किए गए हैं हमारा प्रयास है कि अपने अधिकारों के लिए बालिकाओं में जागरूकता लाई जाए।
रिपोर्ट – विनोद पाल
















