Connect with us

कुमाऊँ

ऑल सेंट्स कॉलेज में सीआईएससीई रीजनल स्विमिंग प्रतियोगिता का आयोजन

रिपोर्टर- भुवन ठठोला

नैनीताल । सुविख्यात विद्यालय ऑल सेंट्स कॉलेज के नाम एक और कीर्तिमान जुड़ गया। विद्यालय में प्राधानाचार्या श्रीमती किरन जरमाया के दिशा-निर्देशन में आज सी आई एस सी ई की रीजनल स्विमिंग प्रतियोगिता सफलतापूर्वक आयोजित की गयी।

दो दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के विद्यालयों की लगभग 150 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागी अपने-अपने क्षेत्रों के मुताबिक 6 टीमों मे विभाजित थे।

प्रतियोगिता मे जहाँ लखनऊ ए ज़ोन की टीम मे लखनऊ के गोमतीनगर व गोमतीनगर एक्स्टेंशन के सिटी मोंटेसेरी स्कूल (सी एम एस), सेठ एम आर जयपुरिया, सी एम एस महानगर शामिल थे तो वहीं लखनऊ बी ज़ोन की टीम सी एम एस एल डी ए, सी एम एस चौक, ला मार्टीनेर कॉलेज व सेंट अग्नेस् लोरेटो की छात्राओं से युक्त थी।

मुकाबले की तीसरी टीम आगरा ज़ोन मे सेंट पैट्रिक जूनियर कॉलेज, सेंट एंथनी जूनियर कॉलेज व चौथी टीम, कानपुर ज़ोन मे कर्म देवी मेमोरियल वर्ल्ड अकादमी की छात्राएं शामिल थीं। प्रयागराज की टीम मे सेंट जॉन अकादमी, बिशप जॉनसन स्कूल व सेंट मैरीज़ कॉन्वेंट की छात्राएं सम्मिलित थीं और बरेली ज़ोन की टीम ऑल सेंट्स कॉलेज की छात्राओं से निर्मित थी।

छात्राओं ने अंडर 14, अंडर 17 व अंडर 19 श्रेणियों मे अपने तैराकी का अद्भुत प्रदर्शन कर सभी को स्तब्ध कर दिया। तैराक छात्राओं ने 50 मी, 100 मी, 200 मी, 400 मी व 4×100 मी दौड़ फ्री स्टाइल, बैक स्ट्रोक, ब्रेस्ट स्ट्रोक व बटरफ्लाई शैली मे तैराकी कर अपने जौहर का ज़बरदस्त प्रदर्शन किया। इसके अलावा छात्राओं ने फ्री स्टाइल तैराकी मे 1500m की दौड़ भी की और सभी को विस्मित कर अपनी प्रतिभा का लोहा मानवया।

यह भी पढ़ें -  आपदा मद में उत्तराखण्ड के लिए 139 करोड़ की मिली मंजूरी

मुकबलों मे निर्णायक मंडल उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड स्विमिंग एसोसिएशन के सदस्यों ने अपना योगदान दिया। मुख्य निर्णायक एस, एस दत्त, स्टार्टर नीरज तिवारी, क्लर्क ऑफ कोर्स सुबोध मिश्रा, टाइम कीपर ललित बोरा, दयाल सिंह, बैजनाथ कन्नोजिआ, देवानंद भारती, जितेंद्र सोनकर, रेहान सिद्दीकी, स्ट्रोक निर्णायक सुमित चौरसिया व पूनम सिरौला, आधिकारिक टेबल पर सुशांत सक्सेना ने मुकबलों की सफलता मे अहम् भूमिका निभाई। इंस्पेक्टर ऑफ टर्नस् की भूमिका यशपाल रावत, पुष्कर साहा, तंमय रावत, भारत कराकोटि, राकेश दत्त व गंगतेश्वर सिंह रहे।

मुकाबलों से पहले सभी प्रतिभागियों ने खेल की भावना को आहत न करते हुए व सभी नियमों का पालन करने की शपथ ग्रहण की। इससे पहले मेज़बान विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती जरमाया सहित मुख्य अतिथि उत्तराखंड स्विमिंग एसोसिएशन की मानद सचिव व स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की संयुक्त सचिव सीमा मेहरोत्रा, सेंट जोसेफ कॉलेज नैनीताल के प्राधानाचार्य व सी आई एस सी ई के ज़ोनल स्पोर्टिंग इवेंट्स के समन्वयक ब्रदर हेक्टर पिंटो, नैनीताल के प्रसिद्ध तैराक यशपाल रावत, वृंदावन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती राखी साह व इसी विद्यालय के मैनेजर आलोक साह व अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित इस खास अवसर के लिए ईश्वर को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

श्रीमती जरमाया ने इस अवसर पर हर्ष ज़ाहिर करते हुए कहा विद्यालय मे इतने बड़े स्तर के मुकाबले का आयोजित होना उनके सपने का साकार होना है। उन्होंने सभी प्रतियोगियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि प्रतियोगिता मे भले ही हार और जीत का निर्णय होता हो पर वास्तव मे वे सभी अपनी मेहनत और प्रयास के कारण विजयी हैं। उन्होंने सभी अतिथियों के साथ साथ सभी अधिकारियों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया।

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News