उत्तराखण्ड
मंगलवार से होगा भव्य दशहरा महोत्सव का आयोजन,मुख्यमंत्री धामी का होगा आगमन
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर। नगर पालिका सभागार में नवयुवक रामलीला कमेटी की ओर से प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस दौरान मेला संचालक विशाल अग्रवाल ने बताया नव युवक रामलीला कमेटी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य दशहरा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 16 दिनों तक चलने वाला भव्य महोत्सव का आगाज मंगलवार दस अक्टूबर को रामलीला मैदान में होगा। इसको लेकर कमेटी ने पूरी तैयारी कर ली है। महोत्सव का भव्य उद्घाटन पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा के द्वारा करवाया किया जायेगा। महोत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
15 अक्टूबर को वृन्दावन से आए कलाकारों द्वारा भव्य रामलीला मंचन शुरू किया जाएगा बताया की कार्यक्रम की सभी तैयारियां लगभग पूर्ण हो गई हैं, वही मेला स्थल को नशामुक्त और पॉलिथीन मुक्त बनाने के प्रयास किए जा रहे है जिसके चलते पॉलिथीन को मेल के दौरान पूरी तरह से प्रतिबंध किया जाएगा व मेला छेत्र में सीसी टीवी कैमरे लगाए जायेंगे।
जानकारी देते हुए और बताया महोत्सव में इस बार 22 तारीख से 25 तारीख के बीच में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, के साथ कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या का आगमन रामलीला महोत्सव में होने की सम्भावना है। व मेले में आकर्षक दुकानों, स्वादिष्ट व्यंजनों, हवाई झूलों के साथ ऊंट की सवारी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे। महोत्सव के दौरान क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया जाएगा। वही 24 अक्टूबर को रावण, मेघनाद,कुंभकरण, के पुतलों का दहन किया जायेगा वार्ता के दौरान विशाल अग्रवाल, मयंक पंत,गौरव गुप्ता आदि मौजूद रहे।