कुमाऊँ
रेल पथ निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष गोस्वामी ने बागेश्वर रेल लाइन सर्वे को फाइनल टच दिए जाने का किया स्वागत
टनकपुर । बागेश्वर रेल पथ निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष गंगा गिरी गोस्वामी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल के टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन सर्वे को फाइनल टच दिए जाने का स्वागत किया है। गंगा गिरी गोस्वामी का कहना है। कि वह पहाड़ों पर रेल पहुंचाकर ही दम लेंगे।
गौरतलब है कि टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन को आजादी से पूर्व अंग्रेजों के समय में इसका सर्वे किया गया था। वर्ष 1889 से वर्ष 1912 के अलावा वर्ष 2006 से वर्ष 2011 के बाद कई बार टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन का सर्वे हो चुका है। वर्ष 2004 में टनकपुर बागेश्वर रेल पथ निर्माण संघर्ष समिति का गठन किया गया था। जिसमें उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी गंगा गिरी गोस्वामी को टनकपुर बागेश्वर रेल पथ निर्माण संघर्ष समिति टनकपुर का अध्यक्ष बनाया गया था। लेकिन गंगा गिरी गोस्वामी का कहना है कि अंग्रेजों के समय से अभी तक हर सरकार ने अंग्रेजों के समय के कार्यकाल मे बनाई गई इस ऐतिहासिक योजना को ठंडे बस्ते में डालने का काम किया है।
श्री गोस्वामी का कहना है उन्हे ज्ञात हुआ कि रेल विभाग द्वारा टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन के सर्वे को फाइनल टच दिया गया है। उन्होंने कहा भारत सरकार के द्वारा उठाए गए इस योग्य कदम का वह स्वागत करते है। श्री गोश्वामी ने कहा रेल संघर्ष समिति सरकार से मांग करती है कि राष्ट्रीय महत्व की रेल परियोजनाएं जो कि सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। इसके निर्माण हेतु भारत सरकार जल्द ही एक योग्य बजट अवमुक्त करें। क्योंकि इतने सालों तक टनकपुर बागेश्वर रेल पथ निर्माण संघर्ष समिति ने हर सरकार के द्वारा की गई घोषणाओं से अपने आप को ठगा सा महसूस किया है। क्योंकि सरकार चुनावों के समय घोषणा तो कर देती है लेकिन चुनाव के बाद इन घोषणाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। लेकिन मेरा इस बार भारत सरकार के द्वारा लिए गए फैसले पर पूर्ण विश्वास है। कि रेल मंत्री पीयूष गोयल के द्वारा की गई घोषणा पर जल्द ही टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर

