Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

परिवहन विभाग के चेकिंग अभियान में 62 वाहनों के चालान 06 वाहन सीज

मीनाक्षी

पारिवहन विभाग की प्रवर्तन कार्यवाही में आज 62 वाहनों के चालान किए और 06 वाहनों को सीज किया।
आज सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन श्री जितेंद्र सांगवान, परिवहन कर अधिकारी श्री विमल उप्रेती ,श्रीमती अनुभा आर्य, परिवहन निरीक्षक श्री नंदन रावत, श्री गिरीश कांडपाल के द्वारा प्रवर्तन कार्रवाई की। इसके साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट श्री गोपाल सिंह चौहान के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान भी संचालित किया गया। चैकिंग में बस, ट्रक, टैक्सी, मैक्सी, कार, मोटरसाइकिल, ई रिक्शा, ऑटो आदि वाहनों को चेक करते हुए परमिट शर्तों का उल्लंघन, निर्धारित यूनिफॉर्म ना पहनना, लगेज ओवरसाईज, ओवरलोड ,फिटनेस, टैक्स, हेलमेट, नोपार्किंग, सीट बेल्ट आदि अभियोग में प्रवर्तन कार्रवाई की गयी। सीज वाहनों में चार ई रिक्शा, एक ऑटो और एक पिकअप वाहन सम्मिलित है।

 इस कार्रवाई में सहायक  परिवहन निरीक्षक श्री चंदन सुप्याल, श्री चंदन ठेला, श्री अरविंद ह्यांकि, श्री अनिल कार्की , परिवहन आरक्षी सुश्री हंसी, श्री प्रकाश, श्री पवन प्रवर्तन चालक श्री महेंद्र कुमार ,श्री विनोद कुमार आदि सम्मिलित रहे।
Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  57 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सितारगंज द्वारा लोकपर्व हरेला के अवसर पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया आयोजित

More in Uncategorized

Trending News