Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी मेयर के निर्वाचन को कोर्ट में चुनौती, रिटर्निंग ऑफिसर, शहरी विकास समेत प्रत्याशियों को नोटिस

मीनाक्षी

हल्द्वानी नगर निगम में आज मेयर गजराज सिंह बिष्ट और 60 पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह होना है।वहीं कुछ ही घंटे पहले जिला एवं सत्र न्यायाधीश व चुनाव ट्रिब्युनल सुबीर कुमार के न्यायालय ने हल्द्वानी के मेयर पद के लिए हुए निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका को स्वीकार कर लिया है।

रिटर्निंग ऑफिसर, शहरी विकास समेत संबंधित प्रत्याशियों को नोटिस जारी किए गए हैं। सुनवाई के लिए 18 फरवरी की तिथि नियत की गई है।कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को 71,962 मत मिले जबकि उन्हें 68,068 मत मिले हैं। 6769 मत निरस्त हुए हैं, जो जीत के अंतर से कहीं ज्यादा हैं। मतदान फार्म-19 में दर्ज मतों की संख्या और मतपेटियों से प्राप्त मतों की संख्या में भी काफी अंतर है।उन्होंने आनंदा अकादमी डहरिया मुखानी के दो बूथ, महर्षि विद्या मंदिर के दो बूथ और एक अन्य का हवाला देते हुए इस अंतर की शिकायत की है। आरोप है कि कई मामलों में गलत नाम दर्शाकर लोगों को मतदान से रोका गया। साथ ही मतदाता सूची में 25 फीसदी की गड़बड़ी है।इसके साथ ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश व चुनाव ट्रिब्युनल सुबीर कुमार के न्यायालय में हल्द्वानी के वार्ड 11 के सभासद पद के लिए हुए निर्वाचन को भी चुनौती दी गई है। न्यायालय ने याचिका स्वीकार कर लिया है।नवाबी रोड तल्ली बमोरी निवासी भास्कर चंद्र ने याचिका में आरोप लगाया है कि विजयी प्रत्याशी के नामांकन के शपथपत्र में कई जानकारियां छिपाई गई हैं। उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले भी हैं।

यह भी पढ़ें -  पश्चिम बंगाल की ऋतु ने किया गोल्ड पर कब्जा

More in Uncategorized

Trending News