Connect with us

उत्तराखण्ड

शराब पीकर वाहन चलाने वाले ड्राइवरों पर चम्पावत पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी, गिरफ़्तारी के साथ एक केंटर वाहन सीज

चम्पावत – अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी टनकपुर महोदय के पर्यवेक्षण में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सभी थाना / चौकी प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है।

मंगलवार की रात्रि में कोतवाली टनकपुर क्षेत्रांतर्गत ककराली गेट में विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान जनपद चंपावत की ओर से आ रहा आईसर ट्रक वाहन संख्या UK04CB–7851 को उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह कोरंगा अन्य हमराहियों को चैक किया गया तो चालक ( मोहम्मद फारूक पुत्र अलाउद्दीन निवासी ग्राम उमरू खुर्द इस्लामनगर कोतवाली खटीमा जिला उधम सिंह नगर उम्र 47 वर्ष ) के नशे शराब में होने की पुष्टि हुयी। वाहन चालक द्वारा बिना कागजात व नशे शराब में धुत होकर वाहन चलाने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन चालक का अंतर्गत धारा 185,202,203,207 mv act में चालान कर गिरफ्तार करते हुए उक्त वाहन को सीज किया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम में
उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह कोरंगा
कांस्टेबल विक्रम बिष्ट, कांस्टेबल चालक गुरजीत मौजूद रहे

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ में बुजुर्ग मतदाताओं को पोलिंग बूथों तक पहुंचा रहे छात्र, लोगों में खासा उत्साह

More in उत्तराखण्ड

Trending News