उत्तराखण्ड
चम्पावत पुलिस अधीक्षक नें किये तबादले, निरीक्षक – दरोगाओं को किया इधर से उधर
रिपोर्ट – विनोद पाल
चम्पावत- पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद करने के उद्देश्य से बहुत से पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है इसमे कई थाना अध्यक्ष भी बदल दिए गए । जिसमें चंपावत कोतवाल योगेश उपाध्याय को प्रभारी निरीक्षक टनकपुर बनाया गया तो प्रभारी निरीक्षक रीठा प्रताप सिंह नेगी को प्रभारी निरीक्षक चंपावत बनाया गया है । वहीं पंचेश्वर कोतवाल इंद्रजीत सिंह बने प्रभारी एएचटीयू, एसओ पाटी सुरेंद्र सिंह कोरंगा को एसएसआई टनकपुर की जिम्मेदारी दी है ।इसके अलावा टनकपुर के बी एस बिष्ट को एसएसआई चंपावत , पंचेश्वर के एसआई कैलाश जोशी को प्रभारी साइबर सेल टनकपुर बनाया गया एसआई राकेश कठायत प्रभारी ठुलीगाड बनाया गया है ।जबकि एसआई हरीश प्रसाद को एक बार फिर चौकी प्रभारी बाराकोट बनाया गया तो वही एसआई देवनाथ गोस्वामी को पुनः पाटी थाने की कमान दी गयी है , वही एसआई हेमन्त कठैत को अस्थाई थाना भैरो मन्दिर से प्रभारी कोतवाली पंचेश्वर बनाया गया है ।बाराकोट चौकी प्रभारी अरविंद कुमार व एसआई प्रदीप कुमार को टनकपुर भेजा गया है। एस आई कुंदन बोरा को लोहाघाट भेजा गया एसआई हरीश पुरी को प्रभारी सायबर सेल की जिम्मेदारी दी गई है । तो वहीं एसआई हिमानी को बनबसा से टनकपुर , एसआई राधिका भंडारी को चौकी प्रभारी चंपावत बनाया गया तो वही एसआई पिंकी धामी को पंचेश्वर भेजा गया है । साथ ही एसपी चंपावत अजय गणपति ने सभी पुलिस अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निभाने के निर्देश दिए हैं।