Connect with us

Uncategorized

पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तिथि में बदलाव, अब 24 मई को होगी परीक्षा

श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तिथि में संशोधन कर दिया गया है। अब यह परीक्षा 24 मई (शनिवार) को दोपहर 3 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।कुलसचिव प्रो. आर.के. ढोडी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में परीक्षा की तिथि 18 मई निर्धारित की गई थी, लेकिन बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उस दिन अन्य पूर्व निर्धारित परीक्षाएं होने की बात कहते हुए तिथि परिवर्तन की मांग की थी। छात्रों के हित को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।प्रो. ढोडी ने बताया कि अभ्यर्थियों को आवेदन का एक और अवसर दिया जा रहा है। विश्वविद्यालय का समर्थ ऑनलाइन पोर्टल सिर्फ एक दिन – 16 मई (शुक्रवार) को सुबह 7 बजे से रात 12 बजे तक सक्रिय रहेगा। इच्छुक अभ्यर्थी इस अवधि में अनिवार्य रूप से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।परीक्षा के प्रवेश पत्र 19 मई के बाद डाउनलोड किए जा सकेंगे। विश्वविद्यालय ने छात्रों से समय पर आवेदन और तैयारी सुनिश्चित करने की अपील की है।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हरक सिंह रावत को मिली सीबीआई से राहत,सीबीआई से मिली क्लीन चिट

More in Uncategorized

Trending News