Uncategorized
Char dham weather : चारधाम यात्रा पर आने का कर रहे हैं प्लान, एक बार डाल लें मौसम के अपडेट पर नजर
उत्तराखंड के कई जिलों में आज मौसम का मिजाज बदला रहेगा। जिसे लेकर मौसम वैज्ञानिकों ने बारिश के का अलर्ट जारी कर सावधानी बरतने की अपील की है। अगर आप भी चार धाम यात्रा पर आने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार मौसम की अपडेट पर नजर डाल लें।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के आज 27 मई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर में मौसम शुष्क बना रहेगा।
अपडेट देख कर ही करें यात्रा की तैयारी
मौसम वैज्ञानिकों ने चारों धामों में आज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम, गंगोत्री और यमनोत्री धाम में बारिश होने की संभावना है। अगर आप भी यात्रा पर आने का प्लान कर रहे हैं तो अपने साथ बरसाती, छाता, गर्म कपडेबी और अपनी दवाओं को रखना ना भूलें।