Uncategorized
Char dham Yatra News : चारधाम यात्रा के लिए जून तक ऑनलाइन पंजीकरण फुल, अब तक 9.61 लाख यात्रियों ने किए दर्शन
चारधाम यात्रा के लिए इस बार श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। चारधाम यात्रा के लिए जून महीने तक के लिए ऑनलाइन पंजीकरण फुल हो गए हैं। अब तक चारों धामों में 9.61 लाख यात्रियों ने दर्शन किए हैं। लगातार चारधाम यात्रा में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
चारधाम यात्रा के लिए फिलहाल ऑफलाइन पंजीकरण बंद हैं। इसी बीच जून महीने तक ऑनलाइन पंजीकरण भी फुल हो गए हैं। अब जुलाई से नवंबर तक के लिए यात्रा के लिए पंजीकरण हो रहे हैं। बता दें कि चारधाम में भीड़ उमड़ने के कारण सरकार ने ऑफलाइन पंजीकरण पर 31 मई तक रोक लगाई है।
एक जून से खुल सकते हैं ऑफलाइन पंजीकरण
बता दें कि चारों धामों में स्थिति सामान्य होने के बाद ऑफलाइन पंजीकरण भी शुरू कर दिए जाएंगे। एक जून से ऑफलाइन पंजीकरण खुलने की संभावना है। अब तक चारधाम यात्रा के लिए 31.55 लाख पंजीकरण हो चुके हैं। 10 मई से चारधाम यात्रा का आगाज हुआ था। अब तक 9.61 लाख यात्रियों ने दर्शन किए हैं।
चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य
चारधाम धाम यात्रा के लिए सरकार ने पंजीकरण अनिवार्य किया है। पंजीकरण के हिसाब से ही धामों में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए भेजा जा रहा है। केदारनाथ धाम में एक दिन में 18 हजार हजार, बद्रीनाथ धाम में 20 हजार, गंगोत्री में 11 हजार और यमनोत्री में नौ हजार संख्या तय की गई है। अब तक सबसे ज्यादा पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए किए गए हैं। बता दें कि 14 दिनों में 4 लाख 24 हजार 242 श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम में दर्शन किए हैं