Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद मची तबाही, चारधाम यात्रा 24 घंटे के लिए रोकी गई

उत्तराखंड में इन दिनों बारिश लगातार मुसीबत बनकर बरस रही है। हालात ऐसे हो गए हैं जैसे कोई बड़ी आपदा सिर पर आ गई हो। उत्तरकाशी से बड़ी खबर सामने आई है जहां बादल फटने की वजह से भारी नुकसान हुआ है। कई रास्ते बंद हो गए हैं। जिला प्रशासन ने मौके की गंभीरता को देखते हुए तुरंत फैसला लिया है। जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने बताया कि देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र से भारी बारिश की चेतावनी मिली है। इसी के चलते गढ़वाल कमिश्नर के निर्देश पर चारधाम यात्रा को अगले चौबीस घंटे के लिए रोक दिया गया है। पुलिस और संबंधित एसडीएम को सख्त आदेश दिए गए हैं कि तीर्थयात्रियों को किसी सुरक्षित जगह पर ठहराया जाए।

चारधाम यात्रा को रोकने का ये कदम मौसम विभाग के अलर्ट के बाद उठाया गया है। देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आने वाले समय में देहरादून टिहरी पौड़ी हरिद्वार चंपावत नैनीताल और उधम सिंह नगर के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। बाकी जिलों में भी कई जगहों पर तेज बारिश का अंदेशा जताया गया है।

मौसम विभाग की तरफ से राज्य के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून टिहरी पौड़ी हरिद्वार नैनीताल चंपावत और उधम सिंह नगर में कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है। जबकि बागेश्वर जिले में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इस इलाके के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बाकी जिलों में भी भारी बारिश की आशंका है जिसके लिए येलो अलर्ट लागू किया गया है। बिजली चमकने और तेज बरसात की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें -  ब्रेकिंग न्यूज़: काठगोदाम रोड, गोलापार खेड़ा क्षेत्र में ताज रेस्टोरेंट के सामने बड़ा हादसा

देहरादून की बात करें तो यहां दिनभर बादल छाए रहेंगे। तेज से बहुत तेज बारिश हो सकती है। तापमान तीस डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। रात का तापमान बाईस डिग्री तक जा सकता है। सरकार और प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं। लोगों से अपील की जा रही है कि बिना जरूरी काम के घरों से बाहर न निकलें।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News