कुमाऊँ
आरोप: पहले उपनल से नियुक्तियां फिर निजी ठेकेदारों को सौंपा काम
हल्द्वानी। काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में बन रहे डीआरडीओ के तहत हॉस्पिटल में नियुक्ति का बड़ा खेल हुआ है। पहले उपनल के माध्यम से नियुक्ति निकाली, फिर मेडिकल कॉलेज प्रशासन व निजी कंपनियों के सांठगांठ से अब निजी ठेकेदारों को दिया जा रहा है।
साहू ने कहा उत्तराखंड के हजारों लोग आस लगाए बैठे थे कि हमें उपनल के माध्यम से नौकरी मिलेगी जिससे वह जीवन यापन कर सकेंगे लेकिन हजारों युवाओं को धोखा देते हुए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गांठ से वही की नियुक्तियां उपनल के माध्यम से ना करते हुए अन्य ठेकेदारों के माध्यम से की जा रही हैं।
साहू का आरोप है कि उपनल के माध्यम से जिन्होंने आवेदन किया था उन्हें नियुक्ति न देते हुए अन्य लोगों को नियुक्ति दी जा रही हैं युवाओं के हक में डाका डाला जा रहा है जिसे काग्रेस पार्टी किसी भी कीमत में सहन नही करेगी।
साहू ने आरोप लगाते हुए कहा यह खेल प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से किया जा रहा है जब उपनल के माध्यम से नौकरियों की बात कही गई तो फिर आज निजी ठेकेदारों के द्वारा यह नियुक्ति किये जाने की क्या वजह है। सरकार ऐसा कौन सा गेम खेल रही है।प्रशासनिक अधिकारियों पर नकेल क्यों नही कंसा जा रहा है।साहू ने कहा कांग्रेस युवाओं के हित मे जल्द आंदोलन करेगी।