उत्तराखण्ड
मुख्यमंत्री ने बनबसा में एकता दौड़ का किया शुभारंभ, युवाओं के साथ दौड़े मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी विधानसभा चंपावत के बनबसा नगर पहुंचे जहां उन्होंने बनबसा के मिनी स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर हो रही एकता दौड़ का शुभारंभ कर दौड़ में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा पूरे प्रदेश वासियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं दी।
धामी ने कहा हम सभी ने मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने एक भारत श्रेष्ठ भारत को साकार करना है तथा सभी जाति धर्म के लोगों को एक होकर भारत को विश्व में एक नई पहचान दिलानी है जब सभी जाति संप्रदाय के लोग एक होंगे तभी हमारा देश सबसे मजबूत होगा। मुख्यमंत्री धामी ने बनबसा मिनी स्टेडियम में हुए कार्यक्रम में दौड़ शुरू होने से पहले सभी लोगों को एकता दिवस की शपथ दिलवाई साथ ही मुख्यमंत्री ने स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों युवाओं व प्रदेशवासियों से अपील करते कहा कि अपनी युवा पीढ़ी को नशे के जहर से बचाना है। जब हमारा युवा मजबूत होगा एक होगा तभी हमारा देश सर्वश्रेष्ठ होगा।आज हम सब लोग संकल्प लेते हैं कि जाति धर्म को भुलाकर देश की मजबूती और तरक्की में अपना योगदान देंगे।
रिपोर्ट – विनोद पाल