कुमाऊँ
मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन
दन्या। बाल विकास परियोजना धौलादेवी के तत्वाधान में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना साप्ताहिक कार्यक्रम बाल विकास कार्यालय काफली खान में सम्पन्न हुआ। जिसके तहत विकासखंड धौलादेवी बाल विकास कार्यालय में दूरस्थ क्षेत्रों से आई हुई महिलाओं को संबंधित जानकारी अवगत कराई और समापन पर महालक्ष्मी किट भी प्रदान किया की गई। समापन अवसर पर परियोजना द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बी. टी. एफ. की एक बैठक आयोजन की गई जिसके तहत उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य द्वारा प्रदेश के समस्त विकास खंडों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना की शुरुआत की गई। उसी के तहत आज बाल विकास परियोजना धौलादेवी द्वारा विकासखंड में 67 महिलाओं को उक्त किट प्रदान की गई और खंड मुख्यालय के गेट में सभी प्रकार की दैनिक उपयोगी की सामग्री के स्टालों में समान भी उपलब्ध किया गया। समापन अवसर पर प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी भगवती गुसाईं, सुपरवाइजर मंजू दुर्गापाल, भाजपा की मंडल महामंत्री डीके जोशी, माया वर्मा नवीन कांडपाल रमेश बोरा,पिंकी भोज सहित कई महिलाओं की उपस्थिति रही।