Connect with us

Uncategorized

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मिले पीड़ितों से,किसी को गले लगाकर तो किसी का हाथ थाम कर बढ़ाया ढाढस

जल प्रलय के रूप में आपदा के कहर से त्रस्त धराली के दुख-दर्द की थाह लेने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ग्राउंड जीरो पर पहुंच गए। मौसम की दुश्वारियों के बीच आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे मुख्यमंत्री पीड़ितों के बीच पहुंचे तो उनका दर्द आंसू बनकर छलक पड़ा।धामी ने किसी को गले लगाकर तो किसी का हाथ थाम कर ढाढस बढ़ाया। भरोसा दिया कि सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। सरकार के मुखिया के स्वयं मोर्चे पर डटने का परिणाम राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, केंद्रीय एजेंसियों, सेना व सुरक्षा बलों के साथ बेहतर समन्वय के रूप में सामने आया। शासन स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर सचिवों समेत पूरी मशीनरी लगातार दूसरे दिन सक्रिय रही। धामी उत्तरकाशी में प्रवास कर गुरुवार को भी राहत व बचाव कार्यों का जायजा लेंगे।धराली में आपदा आने के बाद आंध्र प्रदेश का दौरा बीच में छोड़कर गत सायं देहरादून लौटकर मुख्यमंत्री धामी ने राज्य आपदा परिचालन केंद्र में मोर्चा संभाला था। मुख्यमंत्री बुधवार सुबह लगभग 10 बजे दो दिवसीय दौरे पर उत्तरकाशी पहुंचे। आपदा प्रभावित क्षेत्रों का उन्होंने हवाई दौरा किया।आपदा के बाद बारिश और बादलों के कुहासे बीच मुख्यमंत्री सबसे पहले धराली पहुंचे। उनको अपने बीच पाकर गांववासी भावुक हो गए। मुख्यमंत्री लगभग एक घंटा वहां रहे। इस बीच गांववासियों ने मौसम को और खराब होता देख मुख्यमंत्री से स्वयं उत्तरकाशी जाने का अनुरोध किया, ताकि मौसम और बिगड़ने की स्थिति में उन्हें लौटने में कठिनाई न हो। ग्रामीण बोले, आप को बहुत काम करना है। इस बेहद भावुक करने वाले पल पर मुख्यमंत्री कुछ देर स्तब्ध रह गए।

More in Uncategorized

Trending News