उत्तराखण्ड
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को दिल्ली बुलाया
परिवर्तन हुआ तो बलोनी हो सकते हैं अगले मुख्यमंत्री-
उत्तराखंड में इस बार मुख्यमंत्री बदलने के प्रबल आसार नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिल्ली बुला लिया गया है। सूत्रों के हवाले से आ रही खबर के अनुसार अगर परिवर्तन हुआ तो अगले मुख्यमंत्री अनिल बलोनी के नाम की हो सकती है घोषणा। हालांकि जो भी सी एम हों उन्हें अब मात्र नौ माह का ही समय मिल पायेगा। मुख्यमंत्री बदले जाएंगे या नहीं, बदले गए तो इसकी क्या वजह होगी यह तो समय ही बतायेगा। फ़िलहाल इतना जरूर है कि मुख्यमंत्री रावत को दिल्ली बुलाया जाना अहम माना जा रहा है। जबकि उन्हें आज गैरसैण का दौरा करना था। श्री रावत उसे रदद कर दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं।
2022 के विधानसभा चुनाव से पहले ही उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने की वायरल खबरें काफी तेजी से आगे बढ़ रही हैं। इसको देखते हुए अभी तक आलाकमान की तरफ से कोई संकेत नहीं था लेकिन अचानक मुख्यमंत्री ने गैरसैण का दौरा रद्द कर दिया । दो दिन पहले देहरादून में हुई कोर कमेटी की बैठक के बाद जो भी रिपोर्ट आलाकमान के पास गई , उसे देखते हुये आलाकमान किस प्रकार से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ऊपर अपना फैसला सुनाती है यह भी अहम बात है।
आज की बैठक के बाद यह भी निर्णय हो जायेगा कि क्या इस बार भाजपा वास्तव में उत्तराखंड में सीएम बदलेगी या फिर त्रिवेंद्र सिंह रावत ही प्रदेश के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। जानकारों का मानना है अगर सीएम बदले गए तो निश्चित रूप से अनिल बलोनी के नाम पर मुहर लग सकती है।