कुमाऊँ
चाइल्ड हेल्प लाइन सब सेंटर सल्ट की टीम ने जाना अनाथ बच्चों का हाल
अल्मोड़ा। कोरोना महामारी के चलते अपनी मां को खो चुकी 3 बच्चियां को मदद व संरक्षण प्रदान करने हेतु चाइल्ड हेल्पलाइन सब सेंटर , विकासखण्ड सल्ट , जिला अल्मोड़ा की टीम , ग्राम नैकना पेसिया पहुंची , टीम ने गांव में पहुंचकर ग्राम प्रधान से मुलाकात की तथा बच्चों की कुशलता की जानकारी ली तीनों बालिकाएं जिनकी उम्र क्रमश 19 वर्ष 16 वर्ष वह 14 वर्ष है , करीब 2 वर्ष पूर्व अपने पिता को खो चुकी और उनकी मां स्वर्गीय पुष्पा देवी जो उन का भरण पोषण करती थी और उनका एकमात्र सहारा थी लेकिन दुर्भाग्यवश पुष्पा देवी भी इस माह कोविद 19 महामारी की दूसरी लहर की भेंट चढ़ गई।
पुष्पा देवी विधवा पेंशन व मजदूरी कर तीनों बच्चों का भरण पोषण करती थी तथा शिक्षा दिलवा रही थी पुष्पा देवी की मृत्यु के पश्चात बच्चे पूरी तरह से निराश्रित हो चुके हैं तथा उनके सामने अपनी शिक्षा को जारी रखने वह भरण पोषण की समस्या विकराल रूप से सामने आ गई । इन परिस्थितियों के मद्देनजर संरक्षण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता दिखाते हुए चाइल्ड हेल्प लाइन सब सेंटर सल्ट की टीम ने बच्चों को राशन व अन्य बुनियादी जरूरतों के साथ साथ मास्क सैनिटाइजर आदि भी वितरित किए टीम ने ग्राम प्रधान व अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में बच्चों की मदद हेतु अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा की मां-बाप की जगह भावनात्मक रूप से जगह लेना असंभव है परंतु एक संरक्षक की भूमिका में चाइल्ड हेल्पलाइन सब सेंटर सल्ट पूरी तरह से निभाएगी चाइल्डलाइन टीम ने बताया कि जिला समाज कल्याण अधिकारी एवम बाल कल्याण समिति की स्पॉन्सर स्कीम के तहत नाबालिक बालिकाओं को लाभ पहुंचाने के लिए टीम प्रयासरत है इसके अतिरिक्त चाइल्डलाइन टीम ने ग्रामीण जनों को कोविड-19 के खिलाफ जागरूक किया तथा अतिरिक्त सावधानी बरतने का आग्रह किया जिसमें मास्क सैनिटाइजर , साबुन आदि का वितरण भी किया इस उपलक्ष में ग्रामसभा नेकना की ग्राम प्रधान पूजा देवी , सामाजिक कार्यकर्ता माधवानंद , सामाजिक कार्यकर्ता हिम्मत सिंह तथा चाइल्ड लाइन टीम की शिवानी विश्नोई , शेखर उप्रेती नंदन सिंह, शांति उप्रेती
दीप चन्द्र बिष्ट , चीफ फंक्शनरी स्पर्धा संस्था आदि उपस्थित थे




























