Uncategorized
टनकपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस डे
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – जहाँ एक तरफ देश विदेशों में आज क्रिसमस डे पर्व को काफी उत्साह के साथ मनाया जा रहा है तो वही उत्तराखंड के जनपद चम्पावत के सीमांत क्षेत्र टनकपुर मैं भी क्रिसमस डे को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है इस दौरान टनकपुर में स्थित संत फ्रांसिस जेवियर चर्च और मेथोडिस्ट चर्च में सुबह से ही बच्चे महिलाएं बुजुर्गो की भीड़ लगने लगी व पर्व को
लेकर ईसाई समुदाय के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला इस दौरान चर्च में लोगों नें फ़ादर एलियास मार्क डिसोजा व पादरी EM पॉल के साथ मिलकर प्रेयर करने के बाद प्राथना कर अपनी-अपनी मनोकामनाये मांगी साथ ही केक से मुंह मीठा कराकर एक दूसरे को बधाइयां दी व छोटे बच्चों को गिफ्ट भी बाटे गए ईसाई धर्म समुदाय के लिए क्रिसमस डे अपने आप में एक अहम् व विशेष पर्व माना जाता है इसे हर वर्ष 25 दिसंबर को मनाया जाता है व कुछ लोग इसे बड़े दिन के रूप में भी मानते है