कुमाऊँ
नागरिकों और सरकारों को इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए एकजुट होना होगा:गोश्वामी
टनकपुर। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय महामंत्री गंगा गिरी गोस्वामी ने कहा कि विश्वव्यापी कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहे भारत देश के सभी नागरिकों और सरकारों को इस वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने सभी को मिलकर एक साथ खड़े रहने का संदेश दिया है।
पर्वत प्रेरणा से बातचीत करते हुए गंगा गिरी गोस्वामी ने कहा कि इस वैश्विक महामारी कोरोना में हमारे देश की लचर स्वास्थ्य सेवाओं की दुश्वारियां से निपटने की हमारी क्षमताओं पर भी अनेक प्रश्न चिन्ह खड़े होते हैं। एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में आपदा राहत की पूरी व्यवस्था पारदर्शी भ्रष्टाचार मुक्त एवं जन भागीदारी के साथ संचालित होती है श्री गोस्वामी ने कहा फिजूलखर्ची पर रोक लगाकर भारत सरकार को सभी राज्यों की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना चाहिए। ऐसे में उन्होंने अपने संदेश के माध्यम से सभी भारत वासियों से अपील की है कि वह 2 गज की दूरी का पालन करें और जब भी घर से बाहर निकले दो मास्क जरूर पहने और अपने हाथों को सैनिटाइज का भी जरूर इस्तेमाल करें।
रिपोर्टर:- गौरव शर्मा टनकपुर