उत्तराखण्ड
सिखों के दसवें गुरु साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंघ जी महाराज के प्रकाश पर्व पर हल्द्वानी में नगर कीर्तन आयोजित किया गया, कई आकर्षक झांकियां निकाली गई
संवाददाता – शंकर फुलारा
हल्द्वानी। सिखों के दसवें गुरु साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंघ जी महाराज का प्रकाश गुरुपुरब केवल भारत में ही नहीं बल्कि पुरे विश्व में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। गुरु गोबिंद सिंघ जी के मानवता और भलाई के सन्देश देने के लिए पुरे विश्व में जगह-जगह आयोजन किये जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा,हल्द्वानी के तत्वाधान में विगत कई दिनों से हल्द्वानी शहर में विभ्भिन आयोजन किये जा रहे हैं जिसके अंतर्गत आज नगर में एक नगर कीर्तन का आयोजन किया गया।
नगर कीर्तन प्रातः 11:30 बजे रामलीला मैदान से शुरू होकर मुख्य मार्ग होते हुए रामलीला मैदान के प्रांगण में पहुँचा।साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब की अगुवाई में नगर कीर्तन का आरम्भ हुआ।सबसे पहले 2 निशान साहिब, गुरु गोबिंद सिंघ जी की झांकी,नगाड़ा, घुड़सवार बुलेट बाइक सवार सिख नौजवान ऊंचे-ऊँचे निशान साहिब लगाकर झुलदे ही रहंनगे निशान केसरी , खालसे नु मिली पहचान केसरी गीत गाते हुए नगर कीर्तन में शामिल हुए और आकर्षण का केंद्र रहे। मास्क व सेनिटीज़र जो मदान मेडिकल से प्राप्त हुए वह सुमित मेडिकल की तरफ से आई एम्बुलेंस में रख कर संगत व नगर निवासियों में इंचार्ज बांटते गये।
उसके बाद गुरु ग्रंथ साहिब की व गुरु गोबिंद सिंघ जी की झांकी ,शब्दी जत्थे,समूह गुरद्वारा साहिब की शब्दी जत्थे पुरुष व महलाओ के,श्री गुरु तेग बहादुर स्कूल के छात्र बेंड व छात्रा शब्द कीर्तन एवं पंजाबी लोक संस्कृति का प्रदर्शन कर नगर कीर्तन में चार चाँद लगा दिए। नगर कीर्तन में विभ्भिन झांकियां गुरु गोबिंद सिंघ जी के जीवन एवं उनके द्वारा दिए गए संदेश से लबरेज़ थी। न केवल गुरबाणी का सन्देश वरन पर्यावरण बचाओ और सामजिक कुरीतियों को दूर करने के संदेश भी झांकियों के माध्यम से दिए गए।
नगर कीर्तन जिस तरफ से निकला वहां समूह संगत ने अपनी अपनी दुकानों के बाहर भव्य स्वागत पुष्प वर्षा करते हुऐ कीया।जगह जगह नगर कीर्तन पर संगत द्वारा पुष्पवर्षा की गयी एवं पुरे नगर कीर्तन में जत्थों द्वारा लाउड स्पीकर पर गुरबाणी से पूरा शहर भक्तिमय हो गया। नगर कीर्तन में संगत द्वारा शबदी जत्थों के रूप में ” वाह वाह गोबिंद सिंघ आपे गुर चेला ” *सतगुर की सेवा सफल है,और *चरन चलो मारग गोबिंद* ” आदि शबदों का गायन किया।सिख संस्थाओं सिख सेवक जत्था, निरवैर खालसा दल,निडर खालसा,दशमेश खालसा दल,अकाल पुरख की फौज,गुर नानक सेवक जत्था आदि संस्था के मेंबर ने न केवल अलग -अलग झांकिया सजाई अपितु परशाद वितरण भी किया।पंजाब बेंड,ऑर्मी बेंड आनंदपुर साहिब सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी की तरफ से,आज़ाद बेंड,रहमान बेंड ने भी शब्द,कविताएँ पढ़ कर नगर कीर्तन में शिरकत की।सिख महलाओ ने भी अलग अलग शब्दि जत्थो के रूप में शब्द गायन करा। अंत मे पांच प्यारे साहिबान के साथ फूलों से सजी सुन्दर पालकी में सिखों के परतख गुरु साहिब श्री गुरु ग्रन्थ साहिब सुशोभित थे जिनके आगे हज़ारों की संख्या में संगत ने माथा टेक गुरु साहिब का आशीर्वाद प्राप्त किया।पालकी के आगे झाड़ू सेवा व बाद में अकाल पुरख की फौज द्वारा पुष्प वर्षा करी गई।पालकी के बाद सिख सेवक जत्थे के नौजवान वीर शब्द गायन करते रहे।सबसे आखिर में दशमेश जत्थे राजिंदर नगर के बच्चों ने पूरी सड़क की सफाई करी नगर निगम द्वारा कूड़े की गाड़ी भी प्रदान करी गई। नगर कीर्तन के दौरान मार्ग में जगह जगह पानी,मिष्ठान, आदि कई खाने पीने की वस्तुओं के स्टाल लगाए गए थेlरामलीला मैदान में स.हरजीत सिंघ कोहली परिवार,चौधरी परिवार आवास विकास,ट्रांसपोर्ट नगर एसोसिएशन द्वारा तरह तरह के परशाद के स्टाल लगाए गये।नगर कीर्तन वापिस रामलीला ग्राउंड में पहुचने पर खालसा स्कूल के बच्चों द्वारा निशान साहिब का गीत पढ़ने के पश्चात पांच प्यारो द्वारा निशान साहिब झुलाए गए।भाई साहिब भाई अमरीक सिंघ जी ने अरदास करी। सभी पांच प्यारो,सेवादारों, नरसिम्हा वीर परमजीत सिंघ जी जो अमृतसर से आये थे को मुख सेवादार रंजीत सिंघ,नगर कीर्तन इंचार्ज नरेंद्रजीत सिंघ रोडू ,अमरजीत सिंघ सेठी व कमेटी मेंबर ने शाल भेंट की।अंत मे निडर खालसा ने गतके के स्टेज पर जौहर दिखाए।गुरद्वारा सिंघ सभा की समूह कमेटी की और से सभी हल्द्वानी के गुरद्वारा साहिब की कमेटियों का,सहयोगी संस्थाओ का , सेवादारो का, खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल का धन्यवाद किया गया।
सभी सेवादारो जिनोहने इस नगर कीर्तन में सेवा निभाई उनका भी धन्यवाद किया गया।डी.एम,सिटी मजिस्ट्रेट,मेयर नगर निगम नगर निगम आयुक्त, एवं समस्त पुलिस प्रशाशन,ट्रैफिक पुलिस कर्मियों,रामलीला कमेटी का गुरद्वारा सिंघ सभा प्रबंधन कमेटी की तरफ से धन्यवाद किया गया।
नगर कीर्तन में विधायक बंसीधर भगत ,हरबीर सिंघ,पंकज उपाध्याय,नैनीताल गुरद्वारा के मुख सेवादार स.जोगिंदर सिंघ आनंद,रुद्रपुर गुरद्वारा से मान सिंघ ग्रोवर,बलजीत सिंघ गौलापार,हरबंस सिंघ (sp city),sgpc अमृतसर के उत्तराखंड मेंबर परताप सिंघ सिधु ,पूर्व विधायक ठकराल,आदि गणमान्य व्यक्तियों ने हाज़री भरी।
सभी का गुरद्वारा कमेटी की तरफ से धन्यवाद किया गया।नगर कीर्तन में मंच पर गुरद्वारा सिंघ सभा के अध्यक्ष रंजीत सिंघ,गुरुनानक पूरा अध्यक्ष अमरजीत सिंघ बिन्द्रा,गुरद्वारा दुखनिवारन साहिब अध्यक्ष सोहन सिंघ,पूर्व अध्यक्ष अमरजीत सिंघ सेठी, नगर कीर्तन इंचार्ज नरेंद्रजीत सिंघ रोडू ,महामंत्री जगजीत सिंघ,कैशियर रविंदरपाल सिंघ,तजिंदर सिंघ,बिल्डिंग इंचार्ज बलविंदर सिंघ,कमेटी मेंबर अमनपाल सिंघ पिंडी, जगमोहन सिंघ राजू वीरजी,नगर कीर्तन इंचार्ज परमजीत सिंघ शुण्टी,हरजीत सिंघ सचर,परविन्दर सिंघ प्रिंस,रिकी मिडास,जगमीत सिंघ मिती,सबरवाल वीरजी,मनजीत सिंघ,डिम्पल वीरजी,नरेन्द्र सिंघ भसीन,अमृतवीर सिंघ चंडोक, आदि उपस्थित रहे