कुमाऊँ
नगर निगम में सफाई नायक को पीटा दिया
नगर निगम हल्द्वानी में आज सफाई कर्मचारियों के दूसरे गुट ने सफाई नायक की जमकर पिटाई कर दी। बाद में कुछ लोगों द्वारा बीचबचाव कर मामला शांत कराया। मारपीट की मुख्य बजह सफाई नायक के द्वाराकार्य में जुटने की बात कहने पर हुई। आंदोलनरत सफाई महिला कर्मचारी उसकी बात सुनकर आग बगुला हो उठी उन्होंने सफाई नायक को पीटना शुरू कर दिया।
बताया गया कि धरना दे रहे सफाई कर्मचारियों में दूसरी यूनियन के सफाई नायक उनके आंदोलन में कूद गया जिसके बाद महिला सफाई कर्मियों ने सफाई नायक की जमकर पिटाई कर दी जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने बीच बचाव कर उसे बचाया, मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है इसके बाद कर्मचारी एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई की मांग करने लगे। एसपी सिटी के मुताबिक 7 कांग्रेसी समर्थक पार्षदों के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है साथ ही मारपीट के मामले की भी जांच की जा रही है।