Connect with us

Uncategorized

धारचूला की दार्मा वैली में फटा बादल

पिथौरागढ़ जिले के धारचूला तहसील स्थित दार्मा वैली में मंगलवार देर रात तीजम गांव के पास बादल फट गया. जिसके बाद घरों में सो रहे लोग दहशत में आ गए. इलाके में फिलहाल अफरातफरी का माहौल है. सुबह होते ही रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हो गई है.स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार देर रात 12 बजे तेज बारिश के बाद अचानक बादल फट गया. जिसके चलते तीज़म गांव को जोड़ने वाला लकड़ी का पैदल पुल बह गया है. यही नहीं कुछ अन्य छोटे पैदल पुलों के भी बहने की सूचना है. इस कारण गांवों का आपसी संपर्क पूरी तरह से टूट गया है.घटना की जानकारी सबसे पहले ग्रामीणों ने खुद बनाई गई वीडियो के ज़रिए प्रशासन तक पहुंचाई. फिलहाल किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है. प्रशासन ने मौके की गंभीरता को देखते हुए तत्काल रेस्क्यू टीम रवाना कर दी है. बादल फटने के बाद से ही नदियों का जलस्तर बढ़ गया है.

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हरिद्वार गंगा स्नान को निकले दो परिवारों की कार की ट्रक से भीषण टक्कर, मां-बाप और मासूम की मौके पर मौत

More in Uncategorized

Trending News