Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

पहाड़ों से मैदान तक आज जमकर बरसेंगे मेघ, IMD ने जारी किया अलर्ट

उत्तराखंड में आज पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक जमकर मेघ बरसने की संभावना है. मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी कर संवेदनशील इलाकों में न जाने की हिदायत दी है. इसके साथ ही चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों से मौसम का अपडेट देख कर ही यात्रा करने की सलाह दी है.मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार बुधवार को बागेश्वर जिले में भारी बारिश की संभावना है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं राजधानी देहरादून, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, चमोली, रुद्रप्रयाग, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. बीते मंगलवार को देहरादून में एक घंटे की मूसलाधार बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया था. वहीं चंद्रबनी क्षेत्र में स्कूल से घर लौट रही दो किशोरियां नाले में बह गई. सूचना पर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने किशोरियों को सकुशल बरामद किया है.इसके अलावा केदारनाथ में भी भूस्खलन की आशंका को देखते हुए सोनप्रयाग में ही पैदल यात्रियों को रोक दिया गया है. बता दें सोमवार शाम को धाम से लौट रहे पांच यात्रियों की भूस्खलन की चपेट में आने से मौत हो गई है. जबकि तीन यात्री घायल हैं. मंगलवार शाम को रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी ने प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  Kainchi Dham में युवक की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत, मची अफरा-तफरी, जांच में जुटी पुलिस

More in Uncategorized

Trending News