Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

मां के साथ पैतृक गांव टुंडी–बारमौं पहुंच कर भावुक हुए CM, बोले यही से पकड़ी थी विद्यालय की राह

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी मां के साथ अपने पैतृक गांव पिथौरागढ़ के टुंडी-बारमौ पहुंचे। जहां उन्होंने गांव के मंदिर में पूजा-अर्चना की और राज्य की खुशहाली की कामना की। अपने पैतृक गांव पहुंचकर सीएम धामी भावुक नजर आए।सीएम शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर पिथौरागढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने जौलजीबी मेले का शुभारंभ किया। पैतृक गांव पहुंचकर सीएम गांव की पगडंडी पर मां का हाथ पकड़े घूमते नजर आए. सीएम ने गांव में बिताए अनुभव साझा करते हुए कहा कि मां के साथ अपने पैतृक क्षेत्र, कनालीछीना के टुंडी–बारमौं पहुंचना उनके लिए बेहद भावुक क्षण रहा।मुख्यमंत्री धामी ने कहा यह वही गांव है, जहां उन्होंने बचपन बिताया, पहली बार विद्यालय की राह पकड़ी और जहां गांव के स्नेह, संस्कृति और परम्पराओं की समृद्ध छाया ने उनके व्यक्तित्व को आकार दिया। सीएम ने कहा कि गांव पहुंचते ही बुजुर्गों का आशीर्वाद और मातृशक्ति का प्रेम मन को भावनाओं से भर गया।कई बुजुर्गों ने सीएम धामी से मुलाकात में उन्हें बचपन के नाम से पुकारा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मुलाकात के दौरान हर चेहरा अपना लगा, हर आंगन स्मृतियों से भरा और हर कदम बचपन की गलियों से होकर गुजरता हुआ महसूस हुआ। टुंडी–बारमौं उनके लिए सिर्फ एक गांव नहीं बल्कि उनकी जड़, संस्कार और पहचान भी है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  PM Modi Dehradun उत्तराखंड स्थापना दिवस पर उत्तराखंड पहुंचेंगे PM, 8140 करोड़ से अधिक की देंगे सौगात

More in Uncategorized

Trending News