Connect with us

उत्तराखण्ड

सीएम धामी ने बैठक में पाकिस्तानियों को चिन्हित कर भेजने के निर्देश दिए, सुरक्षा के कड़े इंतजामों की अपील


देहरादून। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने शासकीय आवास पर बैठक की, जिसमें प्रदेश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों के चिन्हीकरण पर चर्चा हुई। सीएम धामी ने अधिकारियों को यह निर्देश दिए कि जिन पाकिस्तानी नागरिकों को प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे हैं, उनका तुरंत पता लगाकर उन्हें वापस भेजा जाए।

सीएम धामी ने यह भी कहा कि जो लोग कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं, उनकी पहचान कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने किराएदारों के सत्यापन न कराने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात की और अधिकारियों से सत्यापन अभियान में तेजी लाने को कहा।

इसके साथ ही, सीएम धामी ने चारधाम यात्रा को लेकर सुरक्षा को मजबूत करने की बात कही। यात्रा शुरू होने में कुछ ही दिन रह गए हैं, और इस बीच यात्रा मार्ग पर सुरक्षा इंतजामों को और कड़ा किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि यात्रा मार्ग पर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत कार्रवाई की जाए।

मुख्यमंत्री ने आम जनता से भी अपील की कि अगर उनके आसपास किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो वे नजदीकी पुलिस स्टेशन को तुरंत सूचित करें। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों से टोल फ्री नंबर जारी करने को कहा ताकि लोग आसानी से संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकारी दे सकें।

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई। इस हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ देशभर में आक्रोश है, और भारत सरकार लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी गर्मी और उमस से लोग परेशान

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News