Connect with us

उत्तराखण्ड

‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से जुड़कर सीएम धामी ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, कार्बेट में लगवाए हजार पौधे

रामनगर के जंगलों में शनिवार को कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला जब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद कार्बेट नेशनल पार्क की सैर पर निकले। हरियाली से घिरे रास्तों और जंगली जानवरों की मौजूदगी ने इस सफर को और भी खास बना दिया। मुख्यमंत्री ने जंगल की गहराई में पहुंच कर न सिर्फ वहां की खूबसूरती को महसूस किया बल्कि वन्यजीवन की असली झलक को भी करीब से देखा।

इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि राज्य के जंगल पर्यटन को एक नई पहचान दी जाए। उन्होंने बताया कि अब सिर्फ देश से नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग यहां घूमने आ रहे हैं। इससे इलाके में रहने वालों को रोजगार के मौके मिल रहे हैं और पर्यटन के जरिए आमदनी भी बढ़ी है।

सफारी के बाद मुख्यमंत्री ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत खुद पौधा लगाया। इस मौके पर वन विभाग के कर्मचारियों और कई स्थानीय लोगों ने मिलकर हजार से ज्यादा पौधे रोपे। इस पहल को लेकर सीएम धामी ने कहा कि यह सिर्फ पेड़ लगाने की मुहिम नहीं है बल्कि एक मां को याद करने और प्रकृति को सम्मान देने का तरीका है।

मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद वन विभाग की टीम से मुलाकात भी की और उनके काम की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे लोग ही असली नायक हैं जो जंगल और पर्यावरण की रक्षा के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं।

Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 57वीं वाहिनी SSB कमांडेंट मनोहर लाल ने अंतराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र का किया निरीक्षण। जवानों का किया उत्साहवर्धन।

More in उत्तराखण्ड

Trending News