उत्तराखण्ड
सीएम धामी ने कोट भ्रामरी में किया नंदाष्टमी मेले का शुुुुभारंभ
जिले के विभिन्न मंदिरों में नंदा महोत्सव की धूम है। गरुड़ तहसील के प्रसिद्ध कोट भ्रामरी मेले का मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने रिबन काटकर शुभारंभ किया। कपकोट, बदियाकोट, वैछम में भी नंदा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्रवासियों की भारी भीड़ मेले का लुत्फ उठा रही है। शनिवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे सीएम धामी और परिहवन मंत्री चंदन राम दास हेलीकॉप्टर से मेला डुंगरी पहुंचे और वहां से कोट भ्रामरी मंदिर पहुंचकर विधिवत मेला शुरु करवाया और मंदिर में पूजा अर्चना कर मां भ्रामरी का आशीर्वाद लिया। शुभारंभ पर विधायक सुरेश गढ़िया, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, भाजपा के जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट भी मौजूद रहे। इससे पूर्व विधायक गढ़िया ने दोफाड़ गांव में होने वाले दो दिवसीय नंदाष्टमी मेले का शुभारंभ किया।
कोट भ्रामरी मंदिर में मन्नत मांगने के लिए महिलाएं हाथों में जलता दीया लेकर पूजा अर्चना करेंगी। रविवार को दोनों मंदिरों में आयोजित हो रहे मेले का मूर्ति विसर्जन के साथ समापन होगा।