कुमाऊँ
मुख्यमंत्री धामी ने किया आजीविका सरस मेले का शुभारंभ
रिपोर्ट-विनोद पाल
टनकपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने तय कार्यक्रम के अनुसार अपनी विधानसभा चंपावत के टनकपुर नगर पहुंचे इस मौके पर मंत्री रेखा आर्य, प्रदेश मंत्री विकास शर्मा भी मौजूद रही मुख्यमंत्री कार द्वारा टनकपुर के श्री बांके बिहारी खाटू श्याम मंदिर पहुंचे जहां मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम खाटू श्याम बाबा के मंदिर में माथा टेक कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने टनकपुर से राजस्थान के श्री खाटू श्याम मंदिर यात्रा के लिए बस सेवा का पूर्ण विधि विधान से पूजा पाठ कर शुभारंभ किया जिसके बाद मुख्यमंत्री टनकपुर में आयोजित हो रहे आजीविका सरस मेला स्थल पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया इस मौके पर स्थानीय समाजसेवियों एवं पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।
टनकपुर में आयोजित हो किए जा रहे आजीविका सरस मेले में देश के 11 विभिन्न राज्यों से आए स्वयं सहायता समूह द्वारा लगभग 200 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं जिनमें सभी राज्य के स्थानीय एवं सांस्कृतिक उत्पादों को रखा गया है सरस मेले का आयोजन 19 मार्च से 28 मार्च तक किया जाएगा।
इस दौरान उत्तराखंड के सांस्कृतिक कलाकारों के साथ विभिन्न राज्यों से आए हैं कलाकार अपनी प्रस्तुतियां प्रस्तुत करेंगे मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि चंपावत के टनकपुर में आयोजित हो रहा सरस मेला अपने आप में एक अनूठा प्रयोग है इस आजीविका मेले के माध्यम से ना केवल उत्तराखंड राज्य की संस्कृति एवं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा साथ ही अन्य राज्यों से अपने उत्पाद लेकर आए स्वयं सहायता समूह को भी प्रोत्साहन मिलेगा कार्यक्रम के दौरान स्थानीय पूर्व सैनिक संगठन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री द्वारा टनकपुर में तीन करोड़ 41 लाख की धनराशि से बनाए जाने वाली सैनिक विश्राम गृह हेतु मुख्यमंत्री का आभार जताया गया कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री खटीमा जिला उधम सिंह नगर के लिए रवाना हो गए।