Connect with us

उत्तराखण्ड

भारत-पाक तनाव पर सीएम धामी सख्तहाई लेवल मीटिंग में दिया आदेश सभी कर्मचारी रहें तैनात

देहरादून में सात मई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक हाई लेवल मीटिंग की. ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश में बने हालात को देखते हुए उन्होंने अफसरों से साफ कहा कि अब राज्य में सुरक्षा को लेकर कोई भी ढील नहीं चलेगी. चारधाम यात्रा चल रही है और हर दिन लाखों लोग आ रहे हैं. ऐसे में यात्रा मार्ग और सभी धामों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं.

सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में कई बड़े और जरूरी संस्थान हैं. जिनमें बांध और ऊर्जा संयंत्र भी शामिल हैं. इनकी हिफाजत को लेकर पूरी तैयारी रखी जाए. उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि हर जिले में जरूरी सामान की उपलब्धता बनी रहनी चाहिए. किसी भी आपात स्थिति के लिए अस्पताल तैयार रहें और सभी जरूरी दवाइयों का स्टॉक पूरा हो.

सीएम धामी ने साफ कहा कि सीमावर्ती इलाकों में संदिग्ध हलचल पर नजर रखी जाए. नेपाल और चीन की सीमा से लगते इलाकों में सतर्कता बढ़ाई जाए. उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड में रहें. नागरिक सुरक्षा से जुड़े लोगों और एनजीओ को बचाव के काम के लिए ट्रेनिंग दी जाए.

उन्होंने अफसरों से कहा कि लोगों को सही जानकारी दी जाए. किसी भी अफवाह से बचाया जाए. सोशल मीडिया पर नजर रखी जाए और जो अफवाह फैलाए उस पर सख्त कार्रवाई हो.

मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि जब तक हालात सामान्य नहीं होते तब तक किसी भी कर्मचारी की छुट्टी मंजूर न की जाए. उन्होंने जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को अपने जिलों की सुरक्षा व्यवस्था का दोबारा जायजा लेने को कहा.

यह भी पढ़ें -  मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम

सीएम धामी ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से चारधाम यात्रा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल की मांग की थी. इसके लिए उन्होंने गृह मंत्री का आभार भी जताया.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News