Connect with us

Uncategorized

विश्व मानक दिवस’ कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम धामी,कही ये बात

विश्व मानक दिवस के अवसर पर राजधानी देहरादून में भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून शाखा के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने भी शिरकत की। कार्यक्रम में बड़ी तादाद में स्कूली छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।कार्यक्रम में स्कूली छात्रों को मानक ब्यूरो के महत्व को जहां समझाया गया। तो वहीं आईएसआई मार्क और हॉल मार्किंग के महत्व को भी समझाया गया। बच्चों को समझाया गया कि आखिरकार क्यों आईएसआई मार्क और हॉलमार्किंग खरीदारी करते समय जरूरी है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि अभी आम जनता को और जागरूक करने की जरूरत है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र के आम लोगों को खरीदारी करते समय आईएसआई मार्क और हॉलमार्किंग के लिए जागरूक किया जाए। भारतीय मानक ब्यूरो अगर इस दिशा में प्रचार प्रसार करेगा ऐसी उन्हें उम्मीद है।

यह भी पढ़ें -  पांच जड़ी-बूटियां रोकेंगी पलायन, बंजर खेतों में होगी इनकी खेती

More in Uncategorized

Trending News