Connect with us

उत्तराखण्ड

सीएम धामी ने की सिल्क्यारा बचाव कार्यों की समीक्षा, अधिकरियों को दिए निर्देश

सीएम धामी ने उत्तरकाशी के सिलयारा में टनल हादसे में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए किए जा रहे बचाव कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाए जाने के लिए निर्देश दिए।


सीएम धामी ने की सिल्क्यारा बचाव कार्यों की समीक्षा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासकीय आवास पर अधिकारियों के साथ उत्तरकाशी के सिल्क्यारा में टनल में फंसे श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने के लिए चलाए जा रहे बचाव कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही बाधाओं से निपटने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

पीएम मोदी बचाव अभियान का ले रहे अपडेट
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी लगातार बचाव अभियान का अपडेट लिया जा रहा है। ग्राउंड जीरो पर कार्य कर रहीं एजेंसियों को प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव सहयोग दिया जा रहा है। टनल में फंसे सभी श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद मची तबाही, चारधाम यात्रा 24 घंटे के लिए रोकी गई

More in उत्तराखण्ड

Trending News