Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

ONGC कार्यक्रम में बोले सीएम धामी, उत्तराखंड को बनाएंगे ग्रीन एनर्जी हब

CM Dhami said Uttarakhand will be made a green energy hub

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को ओएनजीसी कम्युनिटी सेंटर देहरादून में आयोजित ऑल इण्डिया ऑइल सैक्टर मीट कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार इकॉनमी, इकोलॉजी और टेक्नोलॉजी में समन्वय के साथ ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने का काम कर रही है.

सीएम धामी ने गिनाई उपलब्धियां

सीएम धामी ने कहा राज्य में मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से स्वच्छ और हरित ऊर्जा को बढ़ावा दिया गया है. साथ ही प्रदेश में टिहरी, कोटेश्वर, पीपलकोटी, लखवाड़, विष्णुगाड़ जैसी जल विद्युत परियोजनाएं उत्तराखंड को ऊर्जा हब में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. राज्य में जियो थर्मल के क्षेत्र में अनेकों संभावना है, जिस पर राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है.

राष्ट्र को आगे ले जाने मे अहम भूमिका निभाते हैं प्राकृतिक संसाधन : CM

मुख्यमंत्री ने कहा प्राकृतिक संसाधन किसी भी राष्ट्र को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. ईंधन, राष्ट्र के विकास के साथ ही हमारी दैनिक आवश्यकताओ को भी पूरा करता है. देश में कच्चे तेल का कुल उत्पादन का 70 प्रतिशत और प्राकृतिक गैस उत्पादन का 84 प्रतिशत योगदान देकर ओएनजीसी भारत की ऊर्जा सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.

PM ने रखा आत्मनिर्भर और विकसित भारत का संकल्प : CM

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर और विकसित भारत का संकल्प हमारे सामने रखा है. देश 2047 में विकसित भारत बनने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है. सीएम धामी ने आगे कहा कि पीएम के नेतृत्व में देश की ऊर्जा सुरक्षा के लिए पेट्रोलियम भंडार की स्थापना की गई है. ग्रीन हाइड्रोजन के साथ सौर ऊर्जा को भी बढ़ावा दिया जा रहा है

More in Uncategorized

Trending News