Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

हल्द्वानी में CM ने सिटी बस सेवा का किया शुभारंभ, सर्किट हाउस परिसर में बसों को दिखाई हरी झंडी

cm dhami nainital

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को हल्द्वानी में सिटी बस सेवा का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस परिसर से बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

शहर के यातायात दबाव में आएगी कमी

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सिटी बस सेवा शहर के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस सेवा से नागरिकों को सस्ती, सुलभ और सुरक्षित परिवहन की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस पहल से शहर के यातायात दबाव में कमी आएगी, प्रदूषण घटेगा और ऊर्जा संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।

शहर के प्रमुख मार्गों पर दौड़ेगी बसें

सीएम ने कहा कि सरकार का लक्ष्य उत्तराखंड के हर नगर में आधुनिक, पर्यावरण अनुकूल और सुरक्षित परिवहन व्यवस्था विकसित करना है, ताकि आम जन को बेहतर आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो सके। परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया कि सिटी बस सेवा को चरणबद्ध तरीके से शहर के प्रमुख मार्गों पर प्रारंभ किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत पहुंचे NCC ट्रेनिंग कैंप, युवाओं को दी प्रेरणा

More in Uncategorized

Trending News