Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान पर बोले CM, हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी बनेगा आंदोलन

cm dhami news

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आत्मनिर्भर भारत अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के आह्वान पर 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक प्रदेशभर में “हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान बूथ स्तर तक पहुंचेगा और घर-घर जाकर लोगों को स्वदेशी अपनाने के लिए जागरूक किया जाएगा।

स्वदेशी कोई नारा नहीं बल्कि आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव है: CM

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि स्वदेशी कोई नारा नहीं बल्कि आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव है। प्राचीन काल से ही हमारी पद्धति स्वदेशी रही है, जिससे समाज और देश दोनों मजबूत हुए हैं। उन्होंने कहा कि यदि हम स्वदेशी को अपनी आदतों में शामिल कर लें तो इसका सीधा लाभ देश की अर्थव्यवस्था और जनता दोनों को मिलेगा।

देशवासियों को मिल रहा GST में हुए बदलाव का फायदा

सीएम ने कहा कि GST में हुए बदलाव का फायदा अब देशवासियों को मिल रहा है और पीएम मोदी ने 15 अगस्त को जो वायदे किए थे, उन्हें पूरा किया है। पीएम का आत्मनिर्भर भारत का आह्वान अब एक राष्ट्रीय आंदोलन बन चुका है। सीएम ने कहा कि स्वदेशी का मतलब सिर्फ खादी तक सीमित नहीं है। आज भारत बड़ी-बड़ी तकनीक और रक्षा उत्पादन में भी आत्मनिर्भर हो चुका है।

प्रदेशभर में आयोजित किए जाएंगे जनजागरण कार्यक्रम

सीएम ने कहा पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में स्वदेशी तकनीक से बनी मिसाइलों और “ऑपरेशन सिंदूर” ने पूरी दुनिया को भारत की ताकत का एहसास कराया। इस अभियान के दौरान प्रदेशभर में जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और हर कार्यक्रम में स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया जाएगा। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाएं।

More in Uncategorized

Trending News