कुमाऊँ
सीएम करेंगे जनरल बिपिन चन्द्र जोशी अस्थाई कोविड चिकित्सालय का लोकार्पण
हल्द्वानी। जनरल बीसी जोशी कोविड अस्पताल का लोकार्पण बुधवार को राज्यकीय मेडिकल कॉलेज के पास में होगा।
चिकित्सा स्वास्थ्य एंव चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तराखंड से संचालित होने वाले व डीआरडीओ द्वारा निर्मित राजकीय मेडिकल कालेज में फ्रैबिकेटेड 500 बैडों के जनरल बिपिन चन्द्र जोशी अस्थाई कोविड चिकित्सालय का लोकार्पण उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत करेंगे।यह जानकारी राजकीय मेडिकल कॉलेज के जन सम्पर्क अधिकारी आलोक उप्रेती ने दी।
विदित हो कि कोरोना के बढ़ते मामलों व कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए डीआरडीओ ने राजकीय मेडिकल कालेज के खेल मैदान में युद्वस्तर पर कार्य करते हुए 500 बैडों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित फ्रैबिकेटेड अस्पताल का निर्माण रिकार्ड समय में पूरा किया। अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 375 आक्सीजन बैड और 125 आईसीयू बैड बनाये गये हैं जिसमें 100 वेंटीलेटर स्थापित हैं। साथ में अतिगंभीर मरीजों के लिए वेंटीलेटर की व्यवस्था भी है। इसके अलावा संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर बच्चों के लिए 50 बैडों का आईसीयू प्रस्तावित है।
अस्पताल में चौबीस घंटे विद्युत व्यवस्था सुचारू रहने के साथ ही अन्य सुविधाएं भी चाक चौबन्द हैं। राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य सीपी भैंसोड़ा ने कहा कि जिला प्रसाशन के सहयोग और लोक निर्माण विभाग के सहयोग से यहां पर डामरीकरण षीघ्र हो गया और विद्युत विभाग ने भी त्वरित गति से कार्य किया जिसके लिए प्राचार्य ने दोनों विभागों का आभार जताया। वहीं कोविड चिकित्सालय चिकित्साधीक्षक डा. अरूण जोशी के द्वारा अधीन संचालित किया जायेगा। इधर अस्पताल प्रबंधन ने कोविड अस्पताल में डॉक्टरों, स्टाफ नर्स, लिपिक आदि की तैनाती कर दी है। इस अस्पताल के निर्माण से जहां हल्द्वानी के कोरोना मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधाएं मिलेंगी वहीं दूरस्थ क्षेत्रों व आस-पास के जिलों के कोरोना मरीजों को भी राहत मिलेगी।